पिटकुल कर्मचारियों के लिए दिवाली का तोहफा: तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से बढ़ेगा वेतन-Newsnetra


देहरादून, 16 अक्टूबर 2025 (सूवि)।
राज्य की ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख संस्था पिटकुल (Power Transmission Corporation of Uttarakhand Limited) ने अपने कर्मचारियों को दिवाली पर खुशखबरी दी है। शासन से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद पिटकुल प्रबंधन ने तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की घोषणा की है।
अब पिटकुल के सभी 874 नियमित कर्मचारियों को 1 जुलाई 2025 से 55 के बजाय 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा।
इस निर्णय से कर्मचारियों के वेतन में प्रति माह 597 रुपये से लेकर 6723 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
आदेश जारी होने के बाद पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने इसकी औपचारिक मंजूरी दी, जिसके बाद यह लाभ सभी नियमित कार्मिकों को प्रदान किया जाएगा।
दिवाली बोनस का लाभ पहले ही घोषित
इससे पूर्व पिटकुल प्रबंधन ने समूह-ग एवं समूह-घ श्रेणी के 586 कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का आदेश भी जारी किया था।
लगातार दोहरी सौगात मिलने से पिटकुल कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
राज्य ऊर्जा निगमों में उत्साह
महंगाई भत्ते में यह वृद्धि न केवल पिटकुल के कर्मचारियों के लिए राहत का विषय है, बल्कि इससे अन्य ऊर्जा निगमों में भी सकारात्मक संदेश गया है। दिवाली से ठीक पहले इस निर्णय ने कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ किया है।







