‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार-Newsnetra
देहरादून।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं व्यापार में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली विकासनगर
दिनांक 10 जनवरी 2026 को विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अम्बाड़ी, डाकपत्थर क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इंतजार उर्फ जादू पुत्र सलीम, निवासी बस अड्डे के पास जीवनगढ़, थाना विकासनगर, उम्र 32 वर्ष को 9.78 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी सहित कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है।
बरामदगी
9.78 ग्राम अवैध स्मैक
(अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख रुपये)
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं।
थाना सेलाकुई
थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 10 जनवरी 2026 को अभियुक्त निशुल चौधरी पुत्र नवाब सिंह, निवासी गंगो सहारनपुर, हाल निवासी बंजारा गली सेलाकुई, उम्र 25 वर्ष को 16.60 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई में धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्मैक सहारनपुर निवासी विमल चौधरी से खरीदकर लाना स्वीकार किया है। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
बरामदगी
16.60 ग्राम अवैध स्मैक
(अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये)
वांछित अभियुक्त
विमल चौधरी निवासी सहारनपुर, हाल निवासी सुदौवाला, प्रेमनगर
दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





