न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस
सयुंक्त नागरिक संगठन ने एमडीडीएम Mussoorie Dehradun Development Authority के उपाध्यक्ष बंशीधर से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान संगठन के शिष्टमंडल ने उपाध्यक्ष से तमाम मुद्दों पर गहन वार्ता भी की। संगठन की ओर से दून-डिक्लेरेशन का तैयार ड्राफ्ट सौंपा गया है। हालांकि मुलाकात के लिये संगठन को कापफी इंतजार भी करना पड़ा। लेकिन आखिरकार मुलाकात हो ही गयी। Mussoorie Dehradun Development Authority
मिली जानकारी के अनुसार, ननूर खेड़ा शिक्षा निदेशालय में सयुंक्त नागरिक संगठन कें शिष्टमण्डल ने पहली मुलाकात करते हुये पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी का परिचय के साथ ही संगठन कें कार्यों से अवगत कराया।
संगठन की ओर से उपाध्यक्ष जी एस जस्सल एवं सुशील त्यागी देहरादून शहर कि वस्तु स्तिथि से अवगत कराते हुये जिसमें स्मार्ट सीटी से लेकर मसूरी प्राधिकरण व निगम आदि की कमियां व उनके निराकरण को लेकर नाली , सड़कें , पार्किंग , पर्यावरण , सफाई कें साथ भवनों का व्यावसायिक करण आदि पर गत माह हुये संवाद कार्यक्रम में आयें सुझावों को अमल में लाते हुये शहर कें लिये दून डिक्लेरेशन कें नाम से तैयार ड्राफ्ट प्राधिकरण कें उपाध्यक्ष को सौंपा।
प्रदीप कुकरेती व ओमवीर कें साथ मुकेश नारायण शर्मा ने उपाध्यक्ष कें साथ गहन वार्ता की और शीघ्र भविष्य में इस पर चर्चा व मनन हेतु सामूहिक बैठक बुलाने पर जोर देने को कहा जिसको उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी द्वारा सहर्ष स्वीकार किया और उन्होंने कई बिंदुओं को इंगित करते हुये तारीफ की और इन्वेस्टर सबमिट के बाद जल्द आपस में बैठक बुलाने का भरोसा दिया।
शिष्टमंडल में मुख्य रूप से सयुंक्त नागरिक संगठन कें उपाध्यक्ष व सरदार जीव एसव जस्सल , सयुंक्त नागरिक संगठन कें महामन्त्री , सुशील त्यागी , पेंशनर संगठन कें ओमवीर सिंह , पर्यावरण विद जगदीश बावला , मुकेश नारायण शर्मा , उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच कें प्रदीप कुकरेती , शक्ति प्रसाद डिमरी , चौधरी चंद्रपाल सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।