शराब के नशे में बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी पिता की हत्या, पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष-Newsnetra


पिता और बेटे के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतर आए। नशे की हालत में बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर पिता की हत्या कर दी।
उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर के मोहनपुर नंबर एक में पिता और बेटे की बीच झगड़ हो गया। बात बिगड़ती चली गई। शराब के नशे में बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिए।
बुधवार की रात मोहनपुर नंबर एक निवासी गुरपद विश्वास का अपने मझले बेटे कन्हई विश्वास से झगड़ा हो गया था। आवेश में आकर गुरपद ने कन्हई पर कुल्हाड़ी से वार किया था।
इसके बाद बेटे ने कुल्हाड़ी छीनकर गुरुपद के पीठ और सिर पर वार कर दिया था। जिसके बाद घायल को गदरपुर ले जाया गया और हल्द्वानी ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।