चुनाव के चलते ड्यूटी में तैनात कर्मचारी व अधिकारियों को मिलेगा कैशलेस उपचार:डीएम-Newsnetra
देहरादून।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के चलते लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पादनार्थ में तैनात मतदान कार्मिकों को निर्वाचन के दौरान कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान किये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून डा. संजय जैन को नोडल अधिकारी नामित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को आकस्मिक स्थिति में कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान किये जाने के लिए जनपद के समस्त राजकीय, इन पैनल हॉस्पिटल व स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल की मैपिंग करते हुए कैशलैस चिकित्सकीय सुविधा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित् करवाये जाने के प्रति उत्तरदायी होगें। साथ ही ऐसे मतदान कार्मिकों जिनके पास चिकित्सा सुविधा के लिए कोई मेडिकल कार्ड न हों, उनको निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र के आधार पर बिना किसी बिलम्ब के उक्तानुसार उपचार की सुविधा उपलब्ध कराये।