Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके- News Netra
दिल्ली एनसीआर में गुरुवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे पूरे दिल्ली एनसीआर में हड़कंप मच गया। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़े रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 6.1 रही भूकंप का केंद्र पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर था। फिलहाल कहीं से भी जान माल की हानि की सूचना नहीं है भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर समेत जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाके में भी महसूस हुए।
क्यों आता है भूकंप…?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स है जो लगातार घूमती रहती है जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती है। वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है बार बार टकराने से प्लेट्स मुड़ जाती है। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती है नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती है और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
जानें भूकंप की तीव्रता के बारे में-
– 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.
– 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.
– 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है.
– 4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.
– 5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है.
– 6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है
घतरनाक लेवल की स्पीड
नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में केंद्र पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 आंकी गई है, जो काफी ज्यादा है. आमतौर पर भूकंप की तीव्रता 5.4 से अधिक रहती है तो उसे खतरनाक स्तर का माना जाता है. हालांकि, नेपाल से जैसे-जैसे दूरी बढ़ती गई इसकी स्पीड कम मेहसूस की गई. दिल्ली और उत्तर भारत में ये इसकी तीव्रता 4.6 का मेहसूस किया गया
Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली एनसीआर में कहां-कहां महसूस किया गया भूकंप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी महसूस किए गए। फिलहाल इस भूकंप से भारत में किसी भी तरह के नुकसान की खबरें सामने नहीं आई हैं।