संवाददाता मनीता रावत- ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से ब्लड कम्पोनेंट लेकर कोटद्वार जा रहे ड्रोन की मौसम की खराबी के कारण की आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
सोमवार को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में ब्लड कम्पोनेंट पहुंचाने के उद्देश्य से एम्स से ड्रोन रवाना किया गया। ट्रायल उड़ान के दौरान कोटद्वार पहुंचने से पहले ही ड्रोन को तेज हवाओं और खराब मौसम का सामना करना पड़ा। जिसके चलते ड्रोन को कोटद्वार पहुंचने से पहले ही आपात लैंडिंग कराई गई।
चिकित्सकों के अनुसार यह ब्लड कम्पोनेंट सेंसिटिव होते हैं। इसलिए इसे निश्चित तापमान पर व्यवस्थित कर भेजा जा रहा था। लेकिन खराब मौसम की वजह से यह ट्रायल सफल नहीं हो सका। कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. मीनू सिंह ने ट्रायल की असफलता पर दुख जताया। कहा कि आने वाले दिनों में कोटद्वार के लिए फिर से ड्रोन का ट्रायल किया जाएगा।
पहले दो बार सफल रहे ट्रायल
एम्स ऋषिकेश से इसी वर्ष 16 फरवरी को ड्रोन से टिहरी तक दवा पहुंचाने का ट्रॉयल सफल रहा था। ड्रोन ने 36 किमी. की हवाई दूरी तय कर दवा पहुंचाई गई थी। इसके बाद 2 मार्च को दूसरे ट्रायल में ड्रोन से नीलकंठ के निकट जुड्डा गांव के लिए उड़ान भरी थी। आज सोमवार को तीसरी बार ड्रोन से ब्लड कम्पोनेंट कोटद्वार भेजे जा रहे थे।