साइबर ठग ने उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की फेसबुक आइडी हैक कर फेसबुक से जुड़े उनके मित्रों से रुपये मांगने व ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब इस बारे में आइएएस अधिकारी को जानकारी मिली तो उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह को लिखे पत्र में आइएएस अधिकारी चंद्रेश कुमार ने बताया कि कुछ समय से उन्हें उनका फेसबुक आइडी हैक कर उनकी संपर्क सूची में शामिल मित्रों के व्यक्तिगत मोबाइल नंबरों पर वाट्सएप फोन कर मैसेज व फोन आ रहे हैं।
उनके कुछ परिचितों ने भी फेसबुक आइडी हैक होने की संभावनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फेसबुक आइडी हैक कर ली है। साइबर ठग की ओर से उनके नाम से लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। तत्काल मामले की जांच कर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।