रंगारंग कार्यक्रम के बीच सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में
लॉ के सीनियर छात्र-छात्राओं का हुआ विदाई समारोह-Newsnetra
देहरादून: सिद्धार्थ लॉ कॉलेज मेंबीए एलएलबी व एलएलबी के अंतिम वर्षों के छात्रों की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन एवं डायरेक्टर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में रविवार को हुवे विदाई पार्टी समारोह का संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बताया गया है की सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में स्थापना से ही हर वर्ष यह परंपरा रही है कि जूनियर छात्र अपने सीनियर छात्र को जब वे अपना पाठ्यक्रम पूरा कर रहे होते हैं तो उनको विदाई पार्टी एक विदाई समारोह में आयोजित की जाती है। विदाई समारोह में जूनियर छात्रों ने सीनियर के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सभी सीनियर छात्रों को गिफ्ट देकर उनका वेलकम किया गया।वही सीनियर छात्रों ने रैंप वॉक कर अपने जूनियर छात्राओं का खोसला बढ़ाया। समारोह में मिस फेयरवेल, मिस्टर फेयरवेल आदि का छात्र-छात्राओं को टाइटल दिया गया।बीए एलएलबी सेमेस्टर के मिस्टर दिव्यांश को मिस्टर स्पार्क का टाइटल दिया गया एवं आकृति दीक्षित को मिस स्पार्कल से सम्मानित किया गया यही नहीं द मिस उमा पांडे मिस फेयरवेल और मिस्टर मोहसिन को मिस्टर फेयरवेल का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं के इस परंपरा का महाविद्यालय की स्थापना से ही निर्वहन करते चले आ रहे हैं जब नए छात्र होते हैं तो उनके सीनियर छात्र अपने नव प्रवेशित छात्राओं को उनके सम्मान में उनके सम्मान में एक पार्टी आयोजित करते हैं इसी तरह जो सीनियर स्टूडेंट अपना पाठ्यक्रम पूरा कर कर जाते हैं तो जूनियर छात्र उनको विदाई पार्टी देते हैं। इस दौरान सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के सिद्धार्थ इंस्टीट्यूशन के वाइस चेयरमैन अभिषेक वर्मा, डायरेक्टर डी के त्यागी , डॉक्टर शराफत अली,डॉक्टर अनिल सिंह आदि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।