न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस News Netra. Media House
सेहत का ख्याल हर दिन और वक्त रखना चाहिये। लेकिन बदलते हुये मौसम में सेहत का खास ख्याल रखने की सलाह चिकित्सक देते हैं। इसके लिये स्वयं भी सेहत की जांच करानी चाहिये और धरती के भगवान चिकित्सक भी समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते रहते हैं। ऐसा ही बलूनी हॉस्पिटल, रिंग रोड, जोगीवाला चौक ,देहरादून एवं भारतीय योग संस्थान ने हाल में ही फिर किया। Free Health Check Up Camp| Click कर पढ़िये News Netra
महिला योग शक्ति दिवस के उपलक्ष में 25 क्मब 2023 को आर्य समाज मंदिर करनपुर मे एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर उदय शंकर बलूनी (पेट रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) एवं डॉक्टर शिल्पा ( फिजिशियन बलूनी हॉस्पिटल) के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। शिविर में 150 से अधिक लोगों को मुक्त स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ बीपी, शुगर की जांच एवं जनरल मेडिसिन भी वितरित की गई। Free Health Check Up Camp| Click कर पढ़िये News Netra
स्वास्थ्य शिविर में द्रवेश नौटियाल (सी.ई.ओ बलूनी हॉस्पिटल), डॉ रवि, कन्हैया पुरोहित ( फार्मासिस्ट), (राकेश , ईशा नेगी , रुचि नर्सिंग स्टाफ ) एवं भारतीय योग संस्थान की तरफ से श्रीमती प्राची आर्या , श्री मोहनलाल विरमानी एवं अन्य लोगों ने सहयोग दिया। Free Health Check Up Camp| Click कर पढ़िये News Netra