स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने दिखाया दमखम
– दो दिवसीय प्रतियोगिता में नए छात्र ले रहे बढ़चढ़कर हिस्सा
देहरादून : शिक्षा सहित छात्रों के सम्पूर्ण विकास के मद्देनज़र देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में ‘दीक्षारंभ’ के अंतर्गत फ्रेशर्स स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ हुआ, जिसमें नए छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ अपना दमखम दिखाया।
इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नए छात्रों हेतु ‘दीक्षारंभ’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक स्कूल अपने छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है ताकि नए छात्र विश्वविद्यालय के बेहतर माहौल के अनुकूल स्वयं को ढाल सकें।
इसी क्रम में ‘दीक्षारंभ’ के अंतर्गत विश्वविद्यालय के स्फूर्ति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फ्रेशर्स स्पोर्ट्स मीट का सोमवार को शुभारम्भ हुआ, जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज, कैरम और फुटबॉल जैसे विभिन्न खेलों में नए छात्र जोश और जज़्बे के साथ हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन सभी आउटडोर और इंडोर खेल गतिविधियों का पहला राउंड आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने एकदूसरे को कड़ी टक्कर दी ताकि मंगलवार को होने वाले फाइनल मुक़ाबलों में वो विजेता बनकर उभर सकें। स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन वरिष्ठ छात्र नए छात्रों का उत्साहवर्धन करते नज़र आये।
उदघाटन अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने छात्रों के सुनहरे भविष्य की कामना की और छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु आगे भी इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर ज़ोर दिया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास छात्रों को शिक्षा के इतर भी दक्ष बनाना है ताकि वो अपने हुनर को तराशकर आगे बढ़ सकें। स्पोर्ट्स मीट का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल और उपकुलाधिपति अमन बंसल की देखरेख में किया जा रहा है।
इस दौरान उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, डीएए डॉ संदीप शर्मा, डीन छात्र कल्याण दिग्विजय सिंह, आयोजन समिति के सनी वर्मा और भूपेंद्र कुमार सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।