15 दिन में पौड़ी में बैठें गढ़वाल कमिश्नर, नहीं तो उग्र आंदोलन” – हरक सिंह रावत की चेतावनी-Newsnetra


-देहरादून का मोह छोड़ने का नाम नहीं ले रहे नौकरशाह—मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के बावजूद मंडलीय अधिकारी अब भी पौड़ी मुख्यालय में नियमित रूप से नहीं बैठ रहे हैं। जनता के लगातार धरना-प्रदर्शन और विरोध के बाद भी अधिकारी अपनी कुर्सी देहरादून में ही जमाए हुए हैं। इधर, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि यदि 15 दिन के भीतर गढ़वाल कमिश्नर और मंडलीय अधिकारी पौड़ी में अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं तो उन्हें उग्र आंदोलन और यहां तक कि भूख हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ेगा। हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नही चाहते है कि
गढ़वाल कमिश्नर पौड़ी मुख्यालय में बैठें, वरना सीएम उन्हें निजी सचिव और अन्य चार्ज नहीं देते उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अधिकारी मुख्यालय से दूरी बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले गढ़वाल कमिश्नर ने पौड़ी जाकर मीडिया के समक्ष आश्वासन दिया था कि वह हर महीने मुख्यालय में बैठकर मंडल स्तरीय अधिकारियों की बैठक करेंगे। लेकिन हकीकत यह है कि साल भर में मुश्किल से एक बार ही कमिश्नर मुख्यालय पहुंचते हैं।