तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और रोजगारपरकता को प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी-Newsnetra
देहरादून, 14 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को तकनीकी शिक्षा विभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में तकनीकी शिक्षा को गुणवत्ता, व्यावसायिकता और रोजगारपरकता के मानकों पर स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को औद्योगिक मांग के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, जिससे उनकी नौकरी की संभावनाएं मजबूत हों।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, नवाचार, उद्यमिता और सॉफ्ट स्किल्स जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्योगों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाए जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके और वे उद्योगों की वास्तविक आवश्यकताओं को समझ सकें।
उन्होंने IIT रुड़की के सहयोग से तकनीकी संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार की बात कही और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, रुड़की के बेहतर उपयोग पर विशेष बल दिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु नियमित रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए और योजनाओं की प्रभावशीलता के लिए आउटकम इंडिकेटर्स को आधार बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की ओर अग्रसर करना है। इसके तहत युवाओं को तकनीकी कौशल, विदेशी भाषाएं, इंटर्नशिप, कैरियर मार्गदर्शन, ऑनलाइन प्लेसमेंट पोर्टल जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे वे देश-विदेश में भी रोजगार व उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त कर सकें।
बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव रंजीत सिन्हा, स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और रोजगारपरकता को प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी-Newsnetra

Leave a comment
Leave a comment