हल्द्वानी-मजदूरों की आधा दर्जन से अधिक झोपड़िया जलकर खाक तीन पशुओं की मौत-Newsnetra
हल्द्वानी :हल्दूचौड़ के गंगापुर कब्डवाल ग्रा भानदेव नवाड़ गांव में आधा दर्जन मजदूरों की झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लगन लग गई आग इतनी विकराल थी कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है.
आग के चलते मजदूरों का घरेलू सामान आग नगदी जेवरात के अलावा तीन दुधारू पशुओं की जलकर मौके पर मौत हुई है जबकि दो पशु झुलस गए हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया
पुलिस के अनुसार गांव में रह रहे उक्त मजदूर खेती का कार्य करते है और थोड़ी थोड़ी जमीनें खरीदकर यह झुग्गियां बनाकर रहते हैं. बताया जा रहा कि गुरुवार शाम एक मजदूर की झुग्गी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तेज हवा से कुछ ही देर में आग की लपटें एक झुग्गी से दूसरे, तीसरे तक पहुंच गई देखते ही देखते आधा दर्जन से ज्यादा झुग्गियां आग की लपटों में स्वाहा हो गई

अग्निकांड में आधा दर्जन मजदूरों का राशन पलंग व अन्य घरेलू सामान नगदी और जेवरात और तीन दुधारू पशु आग की भेंट चढ़ गए. मौके पर पहुंचे तीन दमकल वाहनों ने दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक स्थिति बदहाल हो चुकी थी आग की सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है लालकुआं तहसील अंतर्गत पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि आज से 10 से 15 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है. मौके पर तीन पशुओं की जलकर मौत हुई है जबकि तीन पशु जलकर घायल हुए हैं.





