Haldwani हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक बेटे सहित गिरफ्तार-NewsNetra
Haldwani Violence: बीते गुरुवार की शाम को उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, पुलिस ने सपा नेता के भाई को भी हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक तीन मुकदमे दर्ज किए हैं और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 19 नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिसान परवेस, जावेद सिद्दकी, महबूब आलम और अरसद अयूब को गिरफ्तार किया है। ये चारों वहीं हैं, जिन्हें इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। अब चारों से पूछताछ के लिए इन्हें कोतवाली थाने लाया गया है।

- उत्तराखंड पर्यटन विभाग करेगा पहले ट्रैवल कॉन्क्लेव का आयोजन, बी2बी प्लेटफॉर्म होगा मजबूत-Newsnetra
- चुनाव आयोग की अपील: बीएलओ को 2003 के वोट की जानकारी दें, एसआईआर फॉर्म भरना होगा आसान-Newsnetra
- हरिद्वार: मानसिक रूप से कमजोर महिला को खंभे से बांधकर पीटा, छह के खिलाफ मुकदमा-Newsnetra
- पौड़ी गढ़वाल के मिरचोड़ क्षेत्र में मध्य रात्रि वाहन खाई में गिरा, SDRF ने शव किया बरामद-Newsnetra
- राजपुर रोड हिट एंड रन केस: महिला को टक्कर मारकर फरार हुआ चालक, पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार-Newsnetra
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि बनभूलपुरा में उपद्रवी ने जिम से आते वक्त अजय कुमार नाम के व्यक्ति को गोली मार दी थी, जिसका उपचार साईं अस्पताल में चल रहा था। उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन संपन्न हो गया है और उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। प्रशासन परिजनों को संपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में वनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा और मस्जिद को हटाने को लेकर उपद्रवियों द्वारा हिंसा की गई थी। उपद्रवियों की हिंसा की आग में झुलसे हल्द्वानी के बाहरी इलाके से कर्फ्यू हटाया गया। घटना वाले क्षेत्र बनभूलपुरा में यह कर्फ्यू अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा और मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
नैनीताल जिले के एएससपी पहलाद राय मीणा ने बताया कि हमारे द्वारा तीन एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पांच लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”





