HANUMAN MOVIE REVIEW : हनुमान जी को पर्दे पर देखकर कह उठेंगे- जय श्री राम | News Netra
Hanuman Movie Review : फिल्म ‘हनुमान’ का रिव्यू सामने आ चुका है. जिसके अनुसार फिल्म में तेजा सज्जा ने हनुमान का दमदार किरदार निभाया है और बाकी स्टार्स ने भी बेहतरीन काम किया है।
मूवी रिव्यू : हनुमान
कलाकार : तेजा सज्जा , अमृता अय्यर , वरलक्ष्मी
शरतकुमार , विनय राय , राज दीपक शेट्टी , वेन्नेला किशोर , सत्या और गेटअप श्रीनु आदि
लेखक: प्रशांत वर्मा और स्क्रिप्ट्सविले
निर्देशक : प्रशांत वर्मा
निर्माता : निरंजन रेड्डी
रिलीज: 12 जनवरी 2024
रेटिंग : 3.5/5
राम भक्त हनुमान जी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के मेकर ने रिलीज से सिर्फ 10 दिन पहले ही रिलीज किया और फिल्म के ट्रेलर को दर्शको की हर क्लास ने जी भर कर सराहा। इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर गजब का रिस्पॉन्स मिला। यह फिल्म हमारी भारतीय संस्कृति के साथ साथ हमारी धार्मिक भावनाओं को भी दर्शाती है, भगवान हनुमान जी की पृष्ठ भूमि में एक छोटे से गांव और वहां रहने वाले सैकड़ों लोगों के बीच भाई बहन की सिम्पल कहानी के सहारे आगे बढ़ती है। फिल्म की शुरुआत बेशक कुछ धीमी है, लेकिन इंटरवल के साथ फिल्म रफ्तार पकड़ती है, कि आप फिल्म के साथ पूरी तरह से बंध जाते हैं।
ऐसे में फिल्म का क्लाइमेक्स ऐसा है की हॉल में दर्शको की हर क्लास तालियां बजाती नजर आती है और फिर फिल्म के सेकंड पार्ट का पैगाम देकर द एंड होती है। लेकिन फिल्म का एंड ऐसे जबरदस्त मोड़ पर होता है, जहां से फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार शुरू हो जाता है। इस फिल्म को हिन्दी मलयालम , कन्नड तमिल सहित कई अन्य भाषाओ मे रिलीज किया गया है।
लंबे वक्त से पौराणिक कथाओं पर आधारित सिनेमा और सीरियल का निर्माण हो रहा है. पहले इसे धार्मिक फिल्म या टीवी सीरियल के रूप में पेश किया गया. ‘रामायण’, ‘महाभारत’ और ‘श्रीकृष्णा’ जैसे कई सीरियल टीवी पर प्रसारित किए गए. ‘संपूर्ण रामायण’ (1961), ‘महाभारत’ (1965), ‘जय संतोषी मां’ (1975), ‘करवा चौथ’ (1980) और ‘महाबली हनुमान’ (1981) जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ. इन फिल्मों की कहानी आस्था से जुड़ी होने की वजह से लोगों ने खूब पसंद किया. समय के साथ फिल्म निर्माण की तकनीक बदलती गई।
फिल्मों में धीरे-धीरे वीएफएक्स और स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल शुरू हो गया. इसके साथ माइथोलॉजिकल फिल्मों की कहानियों ने भी नया स्वरूप ले लिया. नई फिल्मों की कहानी पौराणिक कथाओं से प्रेरित होते हुए भी वर्तमान पृष्ठभूमि में बुनी जाने लगीं. ‘रामसेतु’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘आदिपुरुष’, ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’, ‘द्रौपदी’, ‘द इनकार्नेशन सीता’, ‘अपराजित अयोध्या’ जैसी फिल्में इसकी प्रमुख उदाहरण हैं. इसी कड़ी में एक नई फिल्म ‘हनुमान’ रिलीज होने जा रही है. इसका बेहतरीन टीजर आज रिलीज कर दिया गया है।
Hanuman Movie : हॉलीवुड में सुपरहीरोज पर इतनी सीरीज बन चुकी हैं कि आपके पास इन्हें देखने के लिए समय कम पड़ जाए लेकिन हिंदी सिनेमा में सुपरहीरो पर गिनी चुनी कुछ फिल्में ही बनी हैं। ऐसे में प्रशांत वर्मा की इच्छा है कि वह अपना अलग तरह का सिनैमेटिक यूनिवर्स बनाएंगे, जिनकी पृष्ठभूमि, परिवेश और शक्ति की जड़ें पूरी तरह से भारत से जुड़ी हों। इस फिल्म में तेज सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। आइए जानते हैं कि इसकी कहानी।फिल्म ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा हनुमान रूप में नजर आए हैं,
आपको बता दे फिल्म हनुमान को दर्शकों के सामने 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया गया है। इस फिल्म के हर एक सीन बहुत बारीकी से दिखाया गया है, जिसका श्रेय फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा को जाता है। फिल्म हिंदी सबटाइटल्स के साथ भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है। आप अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में इस फिल्म को जाकर देख सकते हैं। हनुमान एक धार्मिक फिल्म होने के साथ-साथ आधुनिकता को भी बहुत अच्छे से दिखाया गया जिसे आप अपने पूरे फैमिली के साथ देख सकते हैं।
हनुमान मूवी की कहानी
अंजनाद्री गांव का रहने वाला हनुमंथु अपनी बहन अंजम्मा के साथ रहता है और उसकी एक प्रेमिका मीनाक्षी है। जब मीनाक्षी ग्राम प्रधान गजपति के खिलाफ विद्रोह करती है, तो गजपति मीनाक्षी पर हमला करता है, और हनुमंथु भी मुसीबत में पड़ जाता है। इस समय के दौरान, हनुमंतु को बहुमूल्य पत्थर, मणि मिलता है, उसे महाशक्तियाँ प्राप्त होती हैं, और वह इन शक्तियों का उपयोग अपने गाँव को बुरी ताकतों से बचाने के लिए करता है। माइकल, एक सुपरहीरो-जुनूनी व्यक्ति, मणि के बारे में सीखता है और लोगों का दुरुपयोग करने के लिए इसे अपने पास रखना चाहता है। क्या हनुमंतु माइकल के इरादों को रोक सकता है और मणि की रक्षा कर सकता है?
फिल्म ‘हनुमान’ के 1 मिनट 41 सेकेंड के टीजर की शुरूआत राम नाम की ध्वनि के साथ होती है. इसके वॉयस ओवर में कहा जाता है, ”अथांग महासागर के गर्भ में, तीनों लोक में सबसे बलशाली, महावीर हनुमान का रक्त रतन, सहस्त्र वर्षों से प्रतीक्षा में है.” फिर अभिनेता तेजा सज्जा, अभिनेत्री अमृता अय्यर और राज दीपल शेट्टी के किरदारों से परिचय कराया जाता है. फिल्म के टीजर में हनुमान चालीसा की गूंज के बीच जबरदस्त धांसू एक्शन दिखाया गया है. फिल्म की पहली झलक में पौराणिकता और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
हनुमान : कंट्री ऑफ़ ओरिजिन
इस फिल्म को भारत मे ही बनाया गया है। और यह फिल्म – हिन्दी (Hindi), मलयालम (Malayalam), कन्नड (Kannada), तमिल (Tamil), इंग्लिश (English), जपानीज़ (Japanese), चाइनीज (Chinese), स्पैनिश (Spanish), कोरीअन (Korean) और तेलुगु (Telugu) भाषा मे पूरे भारत मे रिलीज किया जाएगा।
अदिपुरुष और हनुमान मूवी का बजट
फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष इसका तकनीक है. वीएफक्स का इस्तेमाल इतने बेहतरीन तरीके से किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग खुश नजर आ रहे हैं. यहां तक कि लोग इसकी तुलना मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ से भी करने लगे हैं. 550 करोड़ रुपए में बन रही ‘आदिपुरुष’ का टीजर देखने के बाद लोगों ने बहुत बुराई की थी. यहां तक कि इसे एनिमेटेड फिल्म तक करार दे दिया था. जबकि फिल्म ‘हनुमान’ का बजट महज 20 करोड़ रुपए है. इतने कम बजट में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल फिल्म को लीक से अलग करता है।
Hanuman Movie Review : हनुमान’ की कास्ट और एक्टिंग
फिल्म कहीं कहीं आपको एलियन जादू से जादुई शक्तियां हासिल करने वाले कोई मिल गया के रितिक रोशन की भी याद दिलाती है। बस फर्क यह है कि वह एलियन से शक्तियां हासिल करता है और हनुमान पौराणिक शक्तियों से। हालांकि अगर आप आदिपुरुष में रामकथा देखकर निराश हैं, तो यह फिल्म हनुमान जी से जुड़ी काल्पनिक कथा होने पर भी आपको कतई निराश नहीं करेगी। महज 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के शानदार वीएफएक्स, विजुअल इफेक्ट, बैकग्राउंड स्कोर व सिनेमटोग्रफी आपको हैरान कर देते हैं। कई मायनों में यह फिल्म सैकड़ों करोड़ के बजट में बनी ब्रह्मास्त्र व आदिपुरुष से बेहतर नजर आती है।
वहीं बात अगर कलाकारों की एक्टिंग की करें, तो तेजा सज्जा अपने रोल में छा गए हैं। जबकि अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी शरतकुमार, विनय राय, राज दीपक शेट्टी और वेन्नेला किशोर जैसे कलाकारों ने भी बढ़िया काम किया है। फिल्म का संगीत भी अच्छा बन पड़ा है, जो कि इसे गति देता है। हिंदी वर्जन में एक गाना कैलाश खेर ने गाया है। फिल्म के डायरेक्टर प्रसंथ वर्मा एक बहुत ही अच्छे डायरेक्टर है इन्होंने इसके पहले बहुत सी फिल्मों को डायरेक्ट कीये हैं और वह सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करके सफल रही है। और यह हनुमान फिल्म भी उन्मे से एक होगी।
इस फिल्म को S.B. Raju Talari जी मे एडिट कीये हैं कुछ लोगों ने इस फिल्म को गलत बता रहे हैं, तो कई लोग इस फिल्म को सही बात रहे हैं और वही कुछ लोगों का कहना है की इस फिल्म को धार्मिक बता कर लोगों से पैसे वसूलने का एक नया तरीका बनाया हैं इन्होंने। लेकिन उस से कहीं ज्यादा लोग इस फिल्म को अच्छा फिल्म मान कर इस फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं।
इस फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रुपया है। 20 करोड़ की बजट मे बनाने वाली यह हनुमान फिल्म अपने रिलीज के पहले ही दिन मे अपने बजट को कवर कर लेगी।
इस फिल्म को प्रिमेषओ एनर्टैन्मन्ट (Primeshow Entertainment) कंपनी के द्वारा पर्डक्शन किया गया है।
Hanuman Movie Review : हनुमान मूवी रिव्यू – कंक्लूजन
कि इस फिल्म को छोटे बच्चे से लेकर पापा के भी पापा जी एक साथ मिलकर देख सकते हैं टिपिकल सुपर हीरो वाली फिल्म नहीं है जिसे सिर्फ कुछ लोग देखते हैं हनुमान में कॉमेडी है फैमिली है इमोशंस हैं और स्पिरिचुअल एंगल सब लोग देखो तो भैया फिल्म को मेरी तरफ से मिलेंगे पांच में से पूरे साढ़े तीन स्टार्स पहला तो फिल्म बनाने का आइडिया जबरदस्त है और पूरा यूनिवर्स तैयार हो रहा है जो इंडियन सिनेमा में नई कैटेगरी बनाएगा हिस्ट्री माइथोलॉजी की
दूसरा परफॉर्मेंसेस अच्छे हैं सारे एक्टस काफी फ्रेश हैं तेजा सज्जा और अमृता अयर इनकी पेयरिंग इंप्रेस करेगी।
Report by – sandhya kumari