भाजपा नेताओं पर हरक सिंह का पलटवार – कहा, मेरा मुंह मत खुलवाओ वरना कई कच्चे चिट्ठे खोल दूंगा-Newsnetra
कहा मैंने कब कहा की बीजेपी मे पैसा कैश आया चैक से भी आया तो बीजेपी क़ो मीडिया मे ये सूची तो सार्वजानिक करनी चाहिए की आखिर किसने कितने पैसे दिए बीजेपी क़ो


कहा बीजेपी अपने पाप क़ो थोड़ा कम करना चाहती है तो मुख्यमंत्री राहत कोष मे पैसा जमा करा दे ताकि आपदा प्रभावितो की मदद हो सके
हरक सिंह रावत बोले मैंने कभी सत्ता की मलाई नहीं खाई मैं गरीबो की आवाज़ उठता था इसलिए बीजेपी वालों के पेट मे दर्द होता था कहा मैं बीजेपी थोड़े छोड़ रहा था मेरे लिए चुनाव या मंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है.
वही कहा बीजेपी वाले मेरा मुँह मत खुलवाए वरना कई कच्चे चिट्टे खोल दूंगा
कहा मेरे खिलाफ फ़र्ज़ी चार्जशीट लगा दी वो मुझपर पत्थर फैकते है मैं उनपर फूल फेकू ये कैसे हो सकता है
वही त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी क़ो लेकर भी कही हरक ने बात सुनिए