News Netra. Media House
लालढांग में आयोजित शिविर में मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे छाये रहे। इसमें बिजली, पानी सिंचाई समेत अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी। दरअसल, लालढांग में मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के सम्बंध में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं से जनजाति लोगो को लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया ।शिविर में सहायक खण्ड विकास अधिकारी अरुण भट्ट ने शिविर में आये विभागों की जानकारी दी। शिविर में जनजाति के लोगांे को जागरूक किया गयां।
![पूछा बस ये यही सवाल कि घर, बिजली, पानी व राशन कार्ड आदि कब मिलेगा| अनिल शर्मा की Report 4 angles 22](https://citylivetoday.com/wp-content/uploads/2024/01/angles-22-1024x768.jpg)
जिसमें आमजन समान्य से संबंधित ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, ऊर्जा निगम, बाल विकास, खाध विभाग कृषि, उद्यान राजस्व पेयजल पशुपालन, प्रथमा ग्रामीण बैंक आदि विभागों से आये अधिकारीयो द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ।
![पूछा बस ये यही सवाल कि घर, बिजली, पानी व राशन कार्ड आदि कब मिलेगा| अनिल शर्मा की Report 5 indermani 10](https://citylivetoday.com/wp-content/uploads/2024/01/indermani-10-1024x768.jpg)
। जिसमें सबसे अधिक बुक्सा जनजाति के वँचित परिवारांे को प्रधानमंत्री आवास योजनाओ का लाभ दिलाने की मांग की गई। नये राशन कार्ड बनाने और यूनिट जोड़ने की शिकायतें लेकर पहुँचे। वही कृषि सिचाई को लघु सिचाई नहर की मरम्मत की समस्याए रखी गई। इस अवसर पर संबंधित विभागों द्वारा जन कल्याण कारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सहायक खंड विकास अधिकारी बहादराबाद अरुण भट्ट, ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल,जगदीप भारद्वाज, जेई जल संस्थान दीपक भट्ट ,राजस्व उप निरीक्षक उमा सुतम, सुपरवाइजर गीतिका, जेई ऊर्जा निगम निमेष वर्मा, सहायक कृषि अधिकारी वी एस रमोला आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
![Ad image](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/11/WEBSITE-AD.jpg)
![Ad image](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/11/WEBSITE-AD.jpg)