(संवाददाता रितिका पयाल राणा) देहरादून : प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की किताब आत्मा के स्वर का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राजभवन स्थित ऑडिटोरियम में किया गया है। पुस्तक विमोचन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये पुस्तक उत्तराखंड के राज्यपाल ने अपने अनुभवों और आत्मा से निकलने वाली आवाज के आधार पर लिखी है जो काफी महत्वपूर्ण है।
अपनी किताब आत्मा के स्वर के बारे में बताते हुए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि बतौर राज्यपाल 2 साल पूरे होने के बाद इस पुस्तक का विमोचन किया गया है। आपको बता दें कि इस किताब में महाहिम राज्यपाल ने 600 अलग अलग इवेंट के दौरान दिए गए उनके 108 उद्बोधनों का समावेश भी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये किताब उत्तराखंडियों से की गई तमाम बातों के निचोड़ पर आधारित है।