देहरादून जिले में 5 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित-Newsnetra
देहरादून, 4 अगस्त:
भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार जिले के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम के इस पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन निर्णय लेते हुए 5 अगस्त, मंगलवार को देहरादून जिले के समस्त विद्यालयों (सरकारी, अशासकीय एवं निजी) एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा एवं परिवहन में संभावित जोखिमों को देखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
देहरादून जिले में 5 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित-Newsnetra

Leave a comment
Leave a comment