राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप में विजेताओं का सम्मान, उत्तराखंड में खेलों की नई पहचान-Newsnetra


दूधिया रोशनी में खेले गए “10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप मैच” की पहली तीन विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 27 प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया था। बालिका वर्ग का फाइनल आज रजत जयंती खेल परिसर में गंगा एथलेटिक्स स्पोर्ट्स स्टेडियम में फ्लड लाइट्स में खेला गया।
मैने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मैंने कहा कि उत्तराखंड में अब नियमित रूप से राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होने लगी है। इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में खेल संस्कृति बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। हर सप्ताह प्रदेश में एक या दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ खेल भूमि बनने की ओर बहुत तेजी से अग्रसर है और यहां के खिलाड़ी भी इससे प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरेंगे।
इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री श्री शोभाराम प्रजापति जी, राज्यमंत्री श्री श्यामवीर सैनी जी, उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सूर्यकान्त सैनी जी, सचिव श्री यशवन्त सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री आयुष कुमार जी, पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश कौशिक जी आदि उपस्थित रहे।
#BJPGovernment #PushkarSinghDhami #sports #uttarakhand #khelbhoomi #dehradun Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India Department of Sports, Government of Uttarakhand