आक्टेन होटल ग्रैंड शिवा के कर्मचारियों ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
हरिद्वार से संवाददाता मनिता रावत। आक्टेन होटल ग्रैंड शिवा के एमडी अमित भारद्वाज ने कहा होटल व्यवसाय में आतिथ्य सत्कार, हॉस्पिटैलिटी की नौकरी भी फौज की नौकरी के ही समान है। अंतर केवल इतना हैं कि चूक होने पर फ़ौजी को गोली, वहीं होटल कर्मियों को गाली खानी पड़ती है। इसीलिए दोनों को सजगता के साथ अपने कार्य में संलग्न रहना पड़ता है। इसके साथ ही जिम्मेदारी से अपने कार्य को अंजाम देने वाले का सम्मान किया जाना भी जरूरी है।
फौज में पदक देकर सम्मानित किया जाता है वहीं होटल व्यवसाय में उपहार देकर। इसी क्रम में उन्होंने दीपावली के पावन अवसर पर सभी कर्मचारियों के साथ दीपावली मिलन समारोह में सभी स्टाफ उपहार देकर सम्मानित भी किया है।
बताते चलें कि आक्टेल होटल प्रा.लि. के तत्वावधान में आक्टेल होटल ग्रैंड शिवा, निकट शंकर आश्रम चौक, ज्वालापुल में दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होटल के एमडी अमित भारद्वाज ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जनरल मैनेजर साक्षी सिंह एव स्टाफ कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एमडी अमित भारद्वाज ने पूरे स्टाफ के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम जमकर मस्ती की । देर रात तक चले कार्यक्रम में कर्मचारियों ने नाच गाने के साथ शानदार डिनर पार्टी का आनंद लिया।
इस मौके पर अमित भारद्वाज ने कहा कि जनरल मैनेजर साक्षी सिंह के मार्गदर्शन व स्टाफ की मेहनत और लगन से होटल बुलंदी की ओर अग्रसर है। इन लोगों कड़ी मेहनत से हरिद्वार के अग्रणी होटलों में ग्रैंड शिवा का नाम शामिल हैं। इसके लिए सभी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हैं। दीपावली मिलन के माध्यम से उन्होंने स्टाफ को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित कर हौसला अफजाई की है। कार्यक्रम का संचालन जनरल मैनेजर साक्षी सिंह ने किया। राजगुरु वर्मा, राजीव शर्मा, दिव्यांक, आरती चौधरी, मोनू, अरूण, संदीप, अंकुश, दीपक, हरदीप, रविश, मनीष , कार्तिक, ऋषभ, कपिल, राणा देवेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।