न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस https://www.uttarakhandayurved.co.in/registerwellness
स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार का कार्य कर रहें तो यह खबर आपके लिये महतवपूर्ण है। यदि आप स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की सेवायें प्रदान कर रहें तो आपका अपने संस्थान या सेंटर का रजिस्ट्रेशन करना ही होगा।
https://www.uttarakhandayurved.co.in/registerwellness
सरकार इसको लेकर गंभीर है। मंशा यह है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्त प्रकार के चिकित्सालयों, क्लीनिक समेत अन्य सेंटरों की जानकारी सरकार को पास उपलब्ध हो। इस बाबत अपर सचिव उत्तराखंड शासन डा विजय कुमार जोगदण्डे ने आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें के निदेशक का पत्र लिखा हे। निदेशक ने इस सबंध में सभी जिलों के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को निर्देशित किया है। हरिद्वार जिले के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा स्वास्तिक सुरेश ने तेजी से कार्य करना भी शुरू कर दिया।
https://www.uttarakhandayurved.co.in/registerwellness
यहां SURESH G लिखा है पर जानकर लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करते ही आदेश संबंधी आदेश खुल जायेगा।
इस संबंध में हरिद्वार जिले के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि वेलनेस सेंटरों को भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक समेत समस्त स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने वाले सेंटरों को आन-लाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा। उन्होंने बताया कि सरकार के पास सभी प्रकारक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने वाले सेंटरों का जानकारी जुटायी जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि स्वास्थ्य संबंधी सेवायें प्रदान करने वाले सेंटरों को अपनी सेवायें व स्वास्थ्य संबंधी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी आन लाइन एंट्री करनी होगी।
https://www.uttarakhandayurved.co.in/registerwellness
अधिक जाकारी के लिये खबर में शासन की ओर से जानकारी पत्र दिया जा रहा है। इसमें विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। हरिद्वार जिले के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा स्वास्तिक सुरेश ने अपील की है कि उक्त मामले में सभी सेंटर सहयोग करें और रजिस्टेशन करायें। साथ ही प्रदान की जा ही सेवायें व सुविधाओं का विस्तार से उल्लेख करें।
यहां करें रजिस्ट्रेशन https://www.uttarakhandayurved.co.in/registerwellness
रजिस्ट्रेेशन आपको आन लाइन ही करना होगा। इसके लिये आपको पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही आपकी ओर दी जाने वाली समस्त सेवाओं व सुविधाअें का ब्यौरा भी उपलबध करना होगा। https://www.uttarakhandayurved.co.in/registerwellness