होली पर ट्रेनों में भारी भीड़: लंबी वेटिंग लिस्ट, बसों की ओर बढ़ रहे यात्री-Newsnetra


होली पर यात्रियों का दबाव…ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची, लखनऊ जाने वाली वंदेभारत का ऐसा हाल
होली के चलते अब ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी शुरू हो गई है।
होली पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। देहरादून से जाने वाली ट्रेनों में आरक्षित सीटें भर गई हैं। अब लोगों को बसों से आवागमन करना पड़ेगा। लंबी दूरी की वॉल्वो बसों में अभी सीटें खाली हैं। कुंभ एक्सप्रेस 12370 की सभी श्रेणियों में होली के पहले की तारीखों में 50 तक प्रतीक्षा सूची है।
बनारस एक्सप्रेस 15120 में स्लीपर, एसी की सभी श्रेणियों में सीटें भर गई हैं। यही हाल दून-काठगोदाम एक्सप्रेस का है। लखनऊ तक जाने वाली वंदेभारत 22546 में भी होली तक सीट उपलब्ध नहीं है। देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस भी फुल है।