चमोली में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत आगामी 5 दिनों के लिए ट्रेकिंग पर रोक-Newsnetra
डयूटी आफिसर/अनु सचिव, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र देहरादून ने अपने पत्र संख्याः 502/एसईओसी/73/आईएमडी (2015) दिनांकः 10.08.2025 के द्वारा अवगत कराया है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांकः 10.08.2025 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में दिनांकः 11.08.2025 एवं 12.08.2025 को मध्यम से भारी वर्षा तथा दिनांकः 13.08.2025 व 14.08.2025 को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है। उक्त के कम में आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांकः 10.08.2025 से दिनांकः 15.08.2025 तक जनपद के समस्त ट्रेकिंग रूट में ट्रेकिंग पर रोक लगाई जाती है।
अतएव उक्त कम में सर्व सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त रोक का प्रभावी अनुपालन भी सुनिश्चित करायेंगे

