वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत चयनित स्कूलों में दिनांक 03 नवम्बर 2025 को अवकाश घोषित-Newsnetra


महामहिम राष्ट्रपति महोदया, भारत गणराज्य का जनपद देहरादून में दिनांक 03.11.2025 को प्रस्तावित आगमन / भ्रमण / प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत वीवीआई भ्रमण के दौरान शहर के निर्धारित मार्ग का प्रयोग किया जाना है। कार्यक्रम हेतु महानुभावों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत उपयोग में लिये जा रहे मार्गो को जीरो जोन किया जाना है। जिस कारण वीवीआईपी भ्रमण के दौरान शहर क्षेत्र के निम्न स्कूलों को असुविधा एवं समस्या का सामना करना पड़ सकता है:-
क्र.सं स्कूल का नाम
क्र.सं
1
स्कूल का नाम
ग्रेस एकेडमी, कैण्ट रोड
2
3
समरवैली स्कूल, तेगबहादूर रोड
के०वी० हाथीबडकला, कैण्ट रोड
4
5
हैरिटेज स्कूल, एमकेपी चौक
स्कालर होम, राजपुर रोड
6
7
कान्वेन्ट स्कूल, कान्वेन्ट रोड
दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजपुर रोड
8
9
10
11
12
13
सेन्ट जोसेफ स्कूल, राजपुर रोड
ब्रुकलिन स्कूल, कर्जन रोड
विवेकानन्द स्कूल, जोगीवाला
ब्राइटलैण्ड स्कूल, कर्जन रोड
मानव भारती स्कूल, नेहरू कालोनी
हिलग्रेस स्कूल, ईसी रोड
14
15
एसजीआरआर स्कूल, नियर करनपुर चौक
मार्सल स्कूल, ईसी रोड
16
17
जसवन्त माडल स्कूल, राजपुर रोड
दून इण्टरनेशनल स्कूल, लक्ष्मी रोड
18
19
फलाईपुट पब्लिक स्कूल
शेरवुड स्कूल, नेहरू कालोनी तिराहा
20
डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी
अतः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की आख्या दिनांक 31.10.2025 के क्रम में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उपरोक्त वर्णित समस्त स्कूलों में दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। जनपद के अन्य स्कूल यथावत् संचालित रहेंगे। तद्नुसार अनुपालन सुनिश्चित हो।







