इंडिगो फ्लाइट में देरी होने से यात्री ने पायलट को मारा मुक्का, विडियो हुआ वायरल | Indigo Video Viral | News Netra
Indigo Video Viral watch :
इंडिगो के पायलट को मुक्का मारने वाले यात्री को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की उड़ान में देरी होने के बाद एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया. इस दौरान यात्री ने कहा कि ‘चलाना है तो चला वरना नीचे उतार।
क्या है पूरा मामला ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिगो की एक विमान में सवार एक यात्री ने पायलट के साथ मारपीट की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एयरक्राफ्ट पायलट विमान में देरी ( फ्लाइट डिले ) के संबंध में एक घोषणा कर रहे थे जिससे यात्री गुस्सा हो गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई हैं।
Indigo Video Viral : दिल्ली से गोवा जा रही थी फ्लाइट
वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसी भी इसकी जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, विमानन सुरक्षा एजेंसी ने वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि वीडियो में दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान(6E-2175) कोहरे के कारण विलंबित थी जिस कारण से एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया था। यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट कल दोपहर करीब एक बजे उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार शाम 7 बजे की है. इंडिगो की यह फ्लाइट 6E 2175 दिल्ली से गोवा जा रही थी. आरोपी की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है. घटना के बाद एयरपोर्ट एथॉरिटी ने फ्लाइट से इस पैसेंजर को उतारा और सीआईएसएफ के हवाले कर दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Report by – sandhya kumari