पुरोला विकास खंड में सेब बागवानी का निरीक्षण, मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों पर दिया जोर-Newsnetra
रिपोर्ट-महावीर सिंह राणा
पुरोला विकास खंड के ग्राम मैराना में विकास योजनाओं का मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही प्रा० विद्यालय की छत आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारी को दिये l मुख्य विकास अधिकारी ने सेब नर्सरी बागवानी का जायजा लेने के साथ ही लाभार्थी महिला सुमित्रा चौहान द्वारा बेहतर रूप से सेब बागवानी कार्य क्रियान्वित करने पर सहराना की। लाभार्थी को आजीविका के अंन्तर्गत डेरी विकास गतिविधियों को प्रोत्साहित करने को कहा खंड विकास अधिकारी को आजीविका से सम्बंधित कार्यो को बढ़ावा देने व इस ओर एनआरएलएम से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात ग्रामीणों से जनसंवाद कर गांव की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुये। उन्होंने निस्तारण कर आश्वासन व खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही गतिशील विकास कार्यों के निमार्ण को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को उन्होंने मानिटरिंग व कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
वहीं खलाड़ी (पुजेली) में उन्होंने लाभार्थी स्यालिक राम नौटियाल के हॉर्टिकल्चर मिशन फॉर नार्थ ईस्ट हिमालयन सेब बगीचे में विभिन्न सेबों पौधों की किस्मों का अवलोकन किया।
बागवानी व उद्यानिकरण से सरकारी योजनाओं का वित्तीय लाभ ले रहे लाभार्थी इस ओर अन्य काश्तकारों को भी प्रोत्साहित करे l यह बात सेब बगीचों का निरीक्षण करने के दौरान काश्तकारों को कही