सरकार चलाने की बजाय दोस्ती निभा रहे सीएम : एस एस कलेर-Newsnetra
आज दिनाँक: 09-09-2024 को प्रेस नोट जारी करते हुऐ आप उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली धामी सरकार अपने करीबी मंत्रियों पर लग रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले पर पर्दा डाल रही है।
कभी केबिनेट मंत्री के परिवार को अवैध रूप से सरकारी टेंडर मिल जा रहे है तो कभी भाजपा विधायकों के परिवार के सदस्यों को सीमा सुरक्षा बल द्वारा हथियार के जखीरे के साथ पकडा जा रहा है। भाजपा नेता स्वंय प्रदेश मे महिला दुष्कर्म के मामलो मे पकडे जा रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया नारा “बेटी बचाओ व बेटी पढाओ” को उत्तराखंड के भाजपा नेता स्वंय उपहास उडा
रहे है।
सरकार चलाने की बजाय दोस्ती निभा रहे सीएम : एस एस कलेर-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment