News Netra.com
श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक संत बालकदास महाराज ने बताया कि शनिवार 09 दिसंबर को प्रातः 8 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ होगा। लकुसिस योग आश्रम गाजीवाली से सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर सजनपुर पीली में कार्यक्रम स्थल श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रांगण में पहुंचेगी। इसके बाद विद्वान आचार्य के द्वारा विधि विधान से यज्ञमंडप का पूजन कर जनकल्याणार्थ होने वाले श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा। जो निरंतर 17 दिसंबर तक चलता रहेगा। कार्यक्रम के पहले दिन दूसरे सत्र में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। जिसमें देशभर से आये श्रद्धालु पाठ करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि हरिद्वार -नजीबाबाद रोड पर स्थित श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल( ग्राम- सजनपुर पीली, थाना श्यामपुर) के प्रांगण में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ध्रुव दास जी महाराज ( श्री सीताराम सेवाश्रम, गाय पगला, सूरत पगला, गुजरात) की प्रेरणा से संत श्री बालकदास जी महाराज एवं समस्त भक्तजनों के सहयोग विश्व शांति कल्याणार्थ हेतु 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का भव्य आयोजन शनिवार 09 दिसंबर से रविवार 17 दिसंबर 2023 तक श्री ध्रुव श्रद्धा भक्ति सेवा आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक संत बालकदास जी महाराज ने बताया कि 09 दिसंबर को प्रथम सत्र में भव्य कलशयात्रा, मंडप प्रवेश,पंचाग पूजन, यज्ञ कर्म के उपरांत दोपहर में 2 बजे से 4 बजे तक हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया जायेगा। वहीं सांयकाल में 05 बजे से 10 बजे तक रासलीला होगी। इसी प्रकार रविवार 10 दिसंबर को दोपहर में माता की चौकी, सोमवार 11 दिसंबर को धर्म संदेश चिंतन, वृन्दावन की टीम द्वारा बृज वंदना, कृष्ण नृत्य जहर नृत्य फूल बाग ब्रिज की लठमार होली गोपियों के साथ राधा कृष्ण का महाराज नृत्य सुदर्शन चक्र आदि का प्रस्तुतीकरण होगा। मंगलवार 12 को रासलीला, बुधवार 13 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक प्रतिदिन सीताराम विवाह महोत्सव, अयोध्या की लीला मंडली द्वारा किया जाएगा।
इसी क्रम में गुरुवार 14 दिसंबर को किसान चिंतन शिविर का आयोजन, शनिवार 16 दिसंबर को सुंदरकांड, जयपुर की टीम के द्वारा किया जाएगा। रविवार 17 दिसंबर को श्रीराम महायज्ञ की पुर्णाहुति संत सम्मेलन एवं भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा। संत बालकदास जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री मनसुख माण्डविया,( परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री) के कर-कमलों से श्रीराम मंदिर एवं नर्सिंग कॉलेज के भूमि का पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय इंद्रेश राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विधानसभा स्पीकर उत्तराखंड रितु खंडूरी, उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार धन सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखंड यशपाल आर्य, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। संत बालकदास महाराज ने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। संरक्षक महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज, अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय महासचिव बीएन राय वरिष्ठ समाजसेवी विभाष मिश्रा, रंजीता झा, राज तिवारी, ऐश्वर्य पांडेय, रमेश पांडेय, सुनील सिंह, धर्मेंद्र साह संतोष कुमार, सहित पूरी टीम लगातार प्रयास कर रही है।