कांवड़ यात्रा 2025: उत्तराखंड और यूपी पुलिस का संयुक्त डीजे चेकिंग अभियान, नियम उल्लंघन पर सख्त चेतावनी-Newsnetra


UK और UP पुलिस का कांवड़ यात्रा पर संयुक्त DJ अभियान
➡️आज, 10 जुलाई 2025 को, कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़े डीजे सेटअपों के खिलाफ एक सघन संयुक्त चेकिंग दौरान डीजे संचालकों को नोटिस जारी किए और उन्हें कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों से अवगत कराया-



🅾️ संचालकों को चेतावनी दी गई कि डीजे केवल निर्धारित आकार के होने चाहिए।
🚫केवल धार्मिक गाने ही बजाए जाने चाहिए।
❌जातीय या भड़काऊ गाने बजाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई।
🚫नियम उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceStrikeOnCrime
#KawarYatra2025