- अपहरण व दुष्कर्म का फरार पांच हजार का इनामी यूपी बार्डर से गिरफ्तार
- पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में हो रहा था कामयाब
हरिद्वार। किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को पुलिस टीम ने सूचना पर देवबंद सहारनपुर बार्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जोकि पुलिस को गच्चा देकर फरार चल रहा था। पुलिस टीम आरोपी को दबोचने के लिए उसके आवास समेत सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी में जुटी थी। लेकिन शातिर आरोपी पुलिस से पहुंचने से पूर्व ही फरार होने में कामयाब हा रहा था। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव के एक ग्रामीण ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी नाबालिग 14 वर्षीय पोती का मुबारिक ऊर्फ भूरा पुत्र मांगा निवासी कैराना जनपद शामली यूपी द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। उन्होंने पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुंरू कर दी। पुलिस ने आरोपी के यूपी स्थित आवास समेत सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी बच निकलने में कामयाब रहा। एसएसपी ने बताया कि आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देकर बचकर निकलने में कामयाब रहने पर उनकी ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार के इनाम की घोषणा की गयी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए फरार आरोपी की टोह में लगाया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान 09 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि फरार चल रहे इनामी को देवबंद सहारनपुर बार्डर के पास देखा गया है। इस जानकारी पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये त्वरित कार्यवाही करते हुए बताये गये स्थल पर छापामार कर फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया, जिसको हरिद्वार लाया गया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। फरार आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में झबरेड़ा एसओ अंकुर शर्मा, महिला उपनिरीक्षक मंजू चैधारी और कांस्टेबल बंसत कुमार शामिल रहे। (फोटो-06)