दून मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में देर रात हंगामा, PG डॉक्टरों पर नशे में हंगामा करने के आरोप-Newsnetra
देहरादून:
दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हॉस्टल में रविवार देर रात हंगामे की स्थिति बन गई। आरोप है कि कई पीजी (PG) डॉक्टरों ने शराब के नशे में डीजे पार्टी आयोजित की, जो रात करीब 2:30 बजे तक चलती रही।


सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ डॉक्टरों ने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाने का प्रयास किया और वीडियो बनाए जाने पर आपत्ति जताई। पुलिस की कॉलर पकड़ने और मोबाइल से रिकॉर्डिंग हटाने को लेकर भी विवाद हुआ।
इस घटना के बाद दून अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) ने पांच डॉक्टरों की जांच टीम गठित की है, जो पूरे मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी।
वहीं, दूसरी ओर पीजी डॉक्टरों ने आरोपों को लेकर नाराज़गी जताई है और सोमवार को काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।