पौड़ी में गुलदार का आतंक: पौड़ी में आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश, वन विभाग अलर्ट-Newsnetra
वन विभाग ने पौड़ी गढ़वाल में एक व्यक्ति की जान लेने वाले आदमखोर गुलदार को घटना के कुछ ही घंटे के भीतर मारने का आदेश जारी कर दिया है। प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र ने आदेश में कहा कि पहले गुलदार की पहचान की जाएगी। इसके बाद उसे पकड़ने के प्रयास होंगे। अंतिम विकल्प के रूप में उसे मारने की अनुमति दी गई है।
बृहस्पतिवार को सुबह करीब 8:30 बजे पौड़ी के चवथ पट्टी इडवालस्यूं गांव निवासी राजेंद्र को उस वक्त गुलदार ने मार दिया, जब वह पूजा करने मंदिर जा रहे थे। इससे लोगों में आक्रोश पनप गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए
प्रमुख वन संरक्षक ने वन संरक्षक गढ़वाल सर्किल और डीएफओ को पौड़ी रेंज क्षेत्र के तहत गुलदार को पिंजरा लगाकर, ट्रेंक्यूलाइज करके पकड़ने की अनुमति दे दी।





