Lok Sabha Election: भाजपा के विरोध में उतरी आंगनवाड़ी व आशा परिवार-Newsnetra


देहरादून। देश के 42 लाख आंगनवाड़ी व आशा परिवार लोकसभा चुनाव मे भाजपा के विरोध में उतर गई है। जयपुर में बीते दिनों आँल इंडिया आंगनवाडी कर्मचारी फैडरेशन के बैनर तले 20 राज्यों की आंगनवाड़ी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी जिसमे सर्वसम्मति से यह तय किया गया था कि जो राजनैतिक दल लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र मे देश की 28 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व 14 लाख आशा वर्कर्स के मानदेय वृद्धि प्रोत्साहन राशि मे सम्मान जनक बढोत्तरी का भरोसा देगा, उसी के पक्ष में मतदान व समर्थन किया जायेगा। यहां जानकारी देते हुए फैडरेशन की राष्ट्रीय सदस्य एवं उतराखंड राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया कि देश में 42 लाख आंगनवाड़ी व आशा वर्कर परिवार उस पार्टी का समर्थन करेगा जो उनकी मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करेगा। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी की मांगों का उल्लेख किया है इसलिए कांग्रेस को समर्थन दिया जायेगा। इस अवसर पर फैडरेशन की राष्ट्रीय सदस्य एवं उतराखंड राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया कि केंद्र की सत्तासीन बीजेपी सरकार ने गत पांच वर्षों मंे महंगाई बढ़ी तो कर्मचारियो को महगाई भत्ता बढाया, मजदूरों की मजदूरी बढी परंतु आंगनवाड़ी कर्मचारियों की कोई मानदेय वृद्धि केंद्र द्वारा नहीं की गयी।