VIP संस्कृति से अलग जनता को प्राथमिकता देने वाले देहरादून DM पर लोकसभा स्पीकर ने जताई नाराजगी-Newsnetra
देहरादून की जनता के लिए लगातार काम करने वाले अधिकारी सविन बंसल के नाम की चिट्ठी आई है वो भी लोकसभा सचिवालय से की लोकसभा स्पीकर के हालिया मसूरी दौरे पर उचित प्रोटोकॉल नहीं दिया गया


भले नेता जी के लिए ये बड़ी बात हों लेकिन देहरादून की जनता के लिए सविन बंसल अच्छे अधिकारी साबित हों रहें है जों ना केवल गरीबो को मदद कर रहें है वही सिस्टम अध्यक्ष, लोकसभा के दिनांक 12 जून, 2025 को देहरादून भ्रमण के दौरान उचित सम्मान एवं शिष्टाचार प्रदर्शित नहीं करने तथा प्रोटोकाल मानकों का उल्लंघन किए जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक अवर सचिव, मा० अध्यक्ष, लोकसभा के पत्र दिनांक 17 जून, 2025 एवं अपर सचिव, भारत सरकार, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र दिनांक 19 जून, 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
2-
वर्णित पत्रों में मा० अध्यक्ष, लोकसभा के दिनांक 12 जून, 2025 को देहरादून भ्रमण के संबंध में मा० अध्यक्ष, लोकसभा कार्यालय द्वारा जानकारी प्राप्त करने हेतु दूरभाष / मोबाइल से आपसे सम्पर्क करने पर समुचित उत्तर न मिलने एवं मा० अध्यक्ष जी को उनकी गरिमानुरूप उचित सम्मान एवं शिष्टाचार प्राप्त नहीं होने तथा समूचे प्रकरण पर प्रोटोकाल मानकों का उल्लंघन किए जाने का उल्लेख किया गया है।
3-इस संबंध में लोकसभा सचिवालय एवं कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के उपरोक्त वर्णित पत्रों की प्रति प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया समूचे प्रकरण पर अपनी सुस्पष्ट आख्या तत्काल शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
संलग्नकः यथोपरि ।