देवप्रयाग में बड़ा हादसा: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार | एक घायल, चार लापता | SDRF रेस्क्यू जारी-Newsnetra
उत्तराखंड के देवप्रयाग क्षेत्र में एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई और अलकनंदा नदी में समा गई।
गाड़ी में सवार लोग धारी देवी दर्शन हेतु जा रहे थे।
घटना में एक महिला घायल हुई है — जिनकी पहचान अनीता (उम्र 55 वर्ष), पत्नी श्री मदन सिंह, निवासी रुड़की, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
घायल महिला के अनुसार गाड़ी में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष सवार थे। चार लोग अब भी लापता हैं।


SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है।
पूरी घटना में दुखद पहलू यह है कि गाड़ी नदी में समा चुकी है, जिससे रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है।