रुड़की में मावा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मचाई खलबली-Newsnetra
रुड़की। त्योहारों से पहले मिलावटखोरों पर नकेल कसते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रुड़की में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अमानतनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक दिल्ली नंबर DL1CT0544 ट्रक को रोका, जिसमें करीब 10 क्विंटल मावा भरा हुआ था। प्राथमिक जांच में मावा की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद मौके पर 25 किलो सड़ा मावा नष्ट किया गया और शेष मात्रा को सील कर लिया गया।
जांच के दौरान ट्रक चालक कोई भी मान्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे मावा की आपूर्ति पर संदेह गहरा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मावा मुजफ्फरनगर से रुड़की लाया जा रहा था।
फूड क्वालिटी टेस्टिंग लैब की ऑन-साइट जांच में मावा में गंदगी और मिलावट की आशंका सामने आई। जांच के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह पूरी कार्रवाई स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान प्रमुख अरुण शर्वण और फूड ऑफिसर दीपांशु गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से की गई। जब्त मावा के सैंपल देहरादून स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि —
“त्योहारों में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं। जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”





