बुलेरो कैम्पर खाई में गिरा, दो की मौत
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवनंदी के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दो व्यक्तियों के मौत हो गई। इस दौरान मृतकों को एसडीआर एफ व डीडीआरएफ टीम द्वारा खाई से निकाल दिया गया है। यहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। बताया गया कि एक बुलेरो कैम्पर संख्या यूके02-0826 घोलतीर व शिवनंदी के बीच गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान वाहन में दो लोग सवार थे जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दरवान सिंह पुत्र भीम सिहं ग्राम मलखा दुगलचा मल्ला बागेश्वर व गंगा सिंह पुत्र अमर सिंह ग्राम जरथी पिथौरागढ़ शामिल है। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची व बचाव कार्यों मे जुट गई और रात का समय होने के कारण बड़ी मशक्कत के बाद मृतकांे को खाई से निकाला गया। इस दौरान पुलिस द्वारा शवों को अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Rishikesh Badrinath Road Accident: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ, बुलेरो कैम्पर खाई में गिरा, दो की मौत-Newsnetra

Leave a comment
Leave a comment