उत्तराखंड में कांग्रेस पर बरसे मोदी, “कांग्रेस ने प्रण लिया है, हिंदू धर्म में जो शक्ति है, उसका विनाश करेंगे”-Newsnetra
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने पहाड़ी में अपने संबोधन की शुरुआत की।
नरेंद्र मोदी ने कहा- कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर, सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां पर भी लोग कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्री विशाल की चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले की तुलना में कई गुना मजबूत कर दिया है। जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया और आतंकवाद ने पैर पसारे।