Ram Mandir : अयोध्या के उमड़ा आस्था का सैलाब प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन ही दर्शन के लिए पहुंचे 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु-Newsnetra
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन ही श्रद्धालु की भीड़ भगवान राम के दर्शन करने के लिए पहुंच गई दरअसल प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही भक्त राम के दर्शन करने के लिए
काफी उत्साहित थे। इस भीड़ में अयोध्या के आस पास के इलाकों के लोगों के साथ साथ अन्य प्रदेश के लोग भी रामलला के दर्शन में शामिल थे। शहर के हवाई सर्वेक्षण के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भीड़ प्रबंधन का जायजा लेने के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे।
सीएम ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए की हालात की समीक्षा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिया। फिलहाल अयोध्या में आने वाली सभी गाड़ियों पे प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यूपी के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की जबरदस्त भीड़ पहुंचने पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद गर्भगृह में थे. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
मुस्तैद है पुलिस वाहनों की हो रही है चेकिंग।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अधिकारी ने आठ स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए है। इन मजिस्ट्रेट को शांति , सुरक्षा, या लोक व्यवस्था के प्रबंधन के लिए लगाया गया है श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित दर्शन हेतु अयोध्या पुलिस द्वारा सभी ड्यूटी प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात कर रही सतर्कता बरती जा रही है।
अयोध्या के लिए चलेंगी 16 जोड़ी आस्था ट्रेनें।
अयोध्या के लिए चलेंगी 16 जोड़ी आस्था ट्रेनें. उत्तर रेलवे की आस्था ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी आनंद विहार व वंदे भारत एक्सप्रेस में 28 जनवरी तक वेटिंग।
अयोध्या में आने वाली गाड़ियों पर तात्कालिक रोक
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यहां आने वाली सभी गाड़ियों पर तात्कालिक रोक लगा दी गई है। भक्तों की इस भीड़ के मद्देनजर सीएम योगी ने खुद लखनऊ से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी भीड़ का मुआयना किया था।