राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन: आयुर्वेदिक औषधि वितरण, योगाभ्यास और स्वास्थ्य जांच का केंद्रबिंदु- Newsnetra
आज दिनांक 16-11-2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट मे आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में मुख्य अतिथि माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीशउत्तराखंड ‘जिलाधिकारी उत्तरकाशी ; जिला आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी डा.अतुल नेगी जी एवम जनपद के सभी विभगों के अधिकारी उपस्थित रहे!इस अवसर पर आयोजित स्टाल मे राजकिय आयुर्वेदिक चिकित्सा लय पंचकर्म बड़कोट द्वारा निशुल्कआयुर्वेदिक औषधि वितरण / योगाभ्याश एवम शुगर ; हीमोग्लोबिन जांच की गई उक्त शिविर में 102 लोगों की जांच एवम औषधि वितरण किया गया।इस शिविर में डॉ मनमोहन सिंह राणा प्रभारी चि 0 अ0;डॉ भगवान सिंह रावत ;डॉ सोबत सिंह भंडारी; डॉ विनोद कुमार धोनी; मुख्य फॉर्मेसी अधिकारी नागेन्द्र दत्त सेमवाल/रश्मि भट्ट;स्टाफ नर्स दीपशिखा ;पंचकर्म सहायक दयालाल; योग प्रशिछक शशि रावत;योग सहायक कुलवीर रावत आदि उपस्थित रहे


