NEET: ग्रेस मार्क्स पाए 1563 छात्रों की दोबारा होगी परीक्षा, SC का काउंसिलिंग रोकने से इंकार-Newsnetra
नई दिल्ली, 13 जून। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यूजी NEET 2024 पर बड़ी खबर आई है। आखिरकार नीट में धांधली के आरोपों को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बड़ा कदम उठाया है। परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी 2024 ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए हैं। इसी के साथ 1563 स्टूडेंट्स का नीट स्कोरकार्ड रद्द कर दिया गया है। ये वे छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें NEET Grace Marks दिए गए थे। अब इन बच्चों का नीट रिजल्ट कैंसिल कर दिया गया है।
नीट का मसला कुछ हद तक सुलझ गया है। बच्चों की ग्रेस मार्क्स की टेंशन अब खत्म हो चुकी है। हालांकि उन 1563 स्टूडेंट्स के लिए मुश्किल बढ़ गई है जिन्हें ये एक्स्ट्रा नंबर मिले थे, क्योंकि अब इन्हें नीट परीक्षा दोबारा देनी होगी। हालांकि एनटीए ने दो आधारों पर NEET Result तैयार करने की बात कही है। इसी के साथ नीट री-एग्जाम डेट 2024, टाइम समेत पूरी जानकारी के साथ नया neet.nta.nic.in 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
23 जून को दोबारा होगी परीक्षा
नीट का एग्जाम दोबारा से रविवार, 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी। नीट री एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 डेट अभी नहीं बताई गई है। लेकिन उम्मीद है कि नया हॉल टिकट 20 जून तक जारी कर दिया जाएगा। दोबारा होने वाली नीट परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आएगा।
NEET Counselling 2024 पर रोक नहीं
इन सभी अपडेट्स के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग 2024 पर रोक नहीं लगाई है। हालांकि, नीट यूजी काउंसलिंग में कोई अड़चन न आए, इसके लिए जल्द से जल्द नीट परीक्षा दोबारा ली जा रही है और एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट की डेट भी तय कर दी गई।
यह कदम निश्चित रूप से छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है और सभी संबंधित पक्षों को इस पर ध्यान देना होगा। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या अन्याय न हो और परीक्षा का संचालन निष्पक्ष तरीके से हो।
NEET: ग्रेस मार्क्स पाए 1563 छात्रों की दोबारा होगी परीक्षा, SC का काउंसिलिंग रोकने से इंकार-Newsnetra
![NEET: ग्रेस मार्क्स पाए 1563 छात्रों की दोबारा होगी परीक्षा, SC का काउंसिलिंग रोकने से इंकार-Newsnetra 3 IMG 20240610 WA0001 1](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240610-WA0001-1.jpg)
Leave a comment
Leave a comment