नई टिहरी: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान तीन राउंड हर्ष फायरिंग, मची अफरातफरी-Newsnetra
भारत पाकिस्तान मैच के दौरान फायरिंग होने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।


टिहरी के ई ब्लॉक कलेक्ट्रेट क्षेत्र में बीती रात भारत पाकिस्तान मैच के दौरान फायरिंग करने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने रात को तीन राउंड हर्ष फायर कर सनसनी मचा दी। रायफल से फायरिंग की गई। पुलिस ने शेल और एक जिंदा कारतूस बरामद की है।
पुलिस मौके पर पहुंची हैं। फोरेंसिक टीम जांच भी कर रही है। एक गोली करीब 150 मीटर दूर एक बिल्डिंग की पानी की टंकी में जा घुसी। रात को अफरातफरी मच गई।