न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस
नर्सिंग के क्षेत्र में कदम रख रहे देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मानवीयता के साथ निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ लेते हुए बेहतर भविष्य की ओर एक कदम बढाया।
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर और जीएनएम प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपने कार्यों को ज़िम्मेदारी से निभाने की शपथ लीद्य साथ ही बिना भेदभाव के मरीजों की उचित देखभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एम्स ऋषिकेश की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ मीनू सिंह ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में मानवीय रिश्ते महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में आने वाले सभी छात्रों को मरीजों की भेदभाव रहित उचित देखभाल के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने छात्रों से पूरी लगन के साथ अपनी ज़िम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया। वहीं, उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइफरी की रजिस्ट्रार डॉ मनीषा ध्यानी और कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एम्स ऋषिकेश की प्राचार्य डॉ स्मृति अरोड़ा ने नर्सिंग के क्षेत्र में छात्रों को उनके कार्य और उत्तरदायित्व से अवगत करायाद्य साथ ही, उनका उत्साहवर्धन कियाद्य इस दौरान कोरोनेशन हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ शिखा जंगपांगी और डॉ चंद्रशेखर पाठक ने भी छात्रों को नर्सिंग के दायित्वों के प्रति अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र की दशा और दिशा पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर महवीश खालिद ने छात्रों को शपथ दिलाईद्य समारोह के दौरान उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ एके जायसवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।