लालढांग क्षेत्र में गजराजों ने ग्रामीणों के नाक में दम कर रखा है। आये दिन गजराजों की चहल-कदमी ग्रामीणों को डरा रही है। यहां एक बार पिफर गजराज ने ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। गजराज ने पशुओं के चारे को तहस-नहस कर दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग ने पुख्ता कदम उठाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, लालढांग हाथी का आतंक बीती रात कुलदीप डबराल के बरसीन एवं जो को कर दिया तहस नहस कुलदीप डबराल पशुओं के लिए चारा बो रखा था बीती रात हाथी ने तहस-नहस कर दिया। इससे पहले मीठी बेरी तिराहे पर शैलेंद्र पाठक के खेत में में हाथी ने पशुओं के चारे को भी तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग गश्त नहीं लगाता है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही का आलम यही रहा तो ग्रामीणों की दिक्कतें दूर नहीं होंगी। ग्रामीण कुलदीप डबराल शैलेंद्र पाठक सुदन डबराल आदि ने वन विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की है।