हरिद्वार तहसील में फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र पर नर्सिंग महासंघ की सख्त शिकायत-Newsnetra
हरिद्वार : आज संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ उत्तराखंड के प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार जिले की, हरिद्वार तहसील में, तहसील दिवस के उपलक्ष में हरिद्वार तहसील से जारी फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को उपजिलाधिकारी महोदय जी के माध्यम से लिखित शिकायत से अवगत कराया गया और उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।


संगठन लगातार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है और जिनकी शिकायत की गई है उसका नर्सिंग अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। जो कि हमारे साथियों के साथ अन्याय हो रहा है, प्रदेश के किसी भी पात्र व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा और अगर किसी को भी किसी पर भी शक है कि बाहरी राज्य के व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से नौकरी पा गया है तो उसके लिए भी संगठन को अवगत कराएं, आज के प्रतिनिधि मंडल में संगठन के मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह कृषाली, सचिव अंकित भट्ट, सुनील दत्त,विकास पुंडीर, प्रमोद चमोली, अनिल रमोला, मनजीत किशोर, शुभम, पंकज, दीपक गौड़ आदि अभ्यर्थी उपस्थित रहे