रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा: ऑफिस जा रही युवती को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर ही मौत, Video देखकर कांप जाएगी रूह-Newsnetra
रुड़की, उत्तराखंड : रुड़की शहर के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक युवती, जो रोज़ की तरह अपने ऑफिस जा रही थी, तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना न सिर्फ दर्दनाक है बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।


कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय बारिश हो रही थी। युवती छाता लेकर सड़क पार कर रही थी। सामने से एक कार धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ रही थी, जिससे यह उम्मीद की जा रही थी कि वह रुक जाएगी। लेकिन जैसे ही युवती ने आगे बढ़ने का प्रयास किया, कार ने अचानक गति पकड़ ली और उसे सीधे टक्कर मार दी।
यह पूरा मंजर एक पास के CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे युवती को देख कर भी चालक ने ब्रेक नहीं लगाया और सीधी टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
फिलहाल युवती की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और कार चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि हादसे में गैर-इरादतन हत्या (धारा 304A) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर कार्रवाई तेज़ कर दी गई है