Parliament Budget Session 2024 : संसद के बजट सत्र का आज से आगाज
संसद का बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 9 फरवरी तक चलेगा. नई संसद में पहली बार राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से ही सत्र की शुरुआत होगी. सुबह 11 बजे नई संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.15 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. बुधवार को सत्र शुरू होने के बाद गुरुवार,1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सरकार का आखिरी केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करेंगी. ये बजट सत्र बुधवार 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा. राष्ट्रपति दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद अगले दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नए संसद भवन में पहला संबोधन, बजट सत्र का हुआ आगाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट है. इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जॉइंट सेशन को संबोधित कर रही हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये नए सदन में उनका पहला संबोधन. उन्होंने इस दौरान सरकार के पिछले पांच साल के काम बताए और कहा कि ये आजादी के अमृतकाल की शुरुआत है।
बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक
पिछले तीन पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह ही इस बार का अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 भी पेपर लैस होगा. बजट सत्र के आगाज से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. संसद भवन परिसर के पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग में बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. बैठक एक परंपरा के तहत हर सत्र के पहले बुलाई जाती है, जिसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार पक्ष के लोग विपक्षी पक्ष के लोगों से चर्चा करते हैं. सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल सहित कई अन्य मंत्री शामिल हुए. इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, अपना दल और अकाली दल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।
विपक्षी सांसदों को निलंबित क्यों किया गया था ?
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था. दो लोग दर्शक दीर्घा से सांसदों को बैठने वाली जगह पर कूद गए थे. दोनों ने इस दौरान केन के जरिए धुंआ फैला दिया. इस समय ही संसद परिसर में दो लोगों ने नारा लगाते हुए केन के माध्यम से धुंआ कर दिया था।
इस मामले को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लोकसभा और राज्यसभा में बयान देने की मांग की थी. इसको लेकर संसद के भीतर हंगामा हुआ तो सदन की अवमानना को लेकर 100 से ज्यादा विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गय़ा था. वहीं सरकार ने पलटवार करते हुए कहा था कि मामले में विपक्ष राजनीति कर रहा है।
कौन-कौन हुए शामिल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, जनता दल (यूनाइटेड) के रामनाथ ठाकुर और तेलुगू देशम पार्टी के जयदेव गल्ला सर्वदलीय बैठक में उपस्थित नेताओं में शामिल थे. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बैठक में प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्होंने असम में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर ‘‘हिंसक हमले’’ और उस पर राज्य सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद जैसे विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है।
Report by – sandhya kumari