जल समाधि लेने को तैयार भल्ड गांव के लोगपिछ्ले 19 सालों से पुनर्वास/ विस्थापित के लिये ग्राम सभा भल्ड के ग्रामीण कर रहे हैं मांग-Newsnetra
रीपोर्ट- दीपक नौटियाल/उत्तरकाशी।
एंकर- टिहरी झील को लगभग 20 वर्ष पूरे होने वाले हैं, यदि विस्थापन की बात करें तो टिहरी झील से लगे आस-पास के गाँव का विस्थापन/ पुनर्वास/ मूआवजा पूर्ण हो चूका है। वहीं दूसरी ओर देखा जाय तो झील से लगा हुआ भल्ड गाँव जो की उत्तरकाशी ज़िले का अन्तिम गाँव है वहां के कुछ परिवारों को विस्थापित कर दिया गया था पर लगभग 50 परिवार आज भी विस्थापन के लिए लड़ाई लड रहे हैं ।
वैज्ञानिक रीपोर्ट की जांच के अनूसार पाया गया है की इस गाँव में झील के पानी से खेत खलियानो में दरारें आ चुकी है और निकट भविष्य के लिये खतरा है। ग्रामीणों के द्वारा शासन प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया। T H D C और टेहरी पुनर्वास के exucative डायरेक्टर को भी अवगत करवाने के बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है आश्वासन देने के अलावा अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ये चूहा बिल्ली जैसा खेल पिछ्ले 18-19 सालों से चलता आ रहा। झील का पानी बढ़ता जा रहा है, झील के किनारे ही पिछ्ले 12 दिनो से ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं,
धरना स्थल पर SDM उत्तरकाशी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने और अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। और प्रशासन्ं को यह चेतावनी दी कि यदि इस बार हमारी मांगो को गम्भीरता से नही लिया जाता है तो हम लोग जल समाधि ले लेंगें ग्रामीणों के सामने आगे कुंवा पीछे खाई वाली बात है, मरना तो मरना ही है तो अपनी हक की लड़ाई के लिये जल समाधि लेकर मरेंगे।
देखिए क्या कहते हैं ग्रामीण